लखनऊ : इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवं हिंदुस्तान टाइम्स लखनऊ की संपादक सुनीता एरन के पति कंचन एरन की आज हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह 62 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एरन परिवार में पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ ही मृतात्मा की शांति की कामना की। बताया गया है कि वह सोमवार दोपहर जब कंचन एरन ऑफिस जा रहे थे, रास्ते में अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पता चलते ही उनके परिजनों एवं सुपरिचितों में शोक की लहर दौड़ गई।