
मुकेश राजपूत ने ऐलान कर दिया है. अपनी नई पारी के बारे में उन्होंने फेसबुक पर एक छोटी सी पोस्ट पब्लिश की है. इसके जरिए उन्होंने जानकारी दी है कि वे हरियाणा एक्सप्रेस न्यूज चैनल में एडिटर इन चीफ के रूप में ज्वाइन कर चुके हैं.
हरियाणा एक्सप्रेस नया न्यूज चैनल है. जैसा नाम से जाहिर है, ये हरियाणा केंद्रित न्यूज चैनल होगा. इसका संचालन दिल्ली के ओखला से किया जाएगा. इंडिया न्यूज चैनल के आफिस का एक सेटअप इसके लिए लिया गया है.
मुकेश अभी तक हरियाणा बेस्ड न्यूज़ चैनल ‘खबरें अभी तक’ में एडिटर इन चीफ़ हुआ करते थे. मुकेश राजपूत मीडिया में 1995 से हैं. करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की थी. फिर सहारा समय, voice of india, p7 news में कार्यरत रहे. etv हरियाणा, news18 पंजाब हरियाणा हिमाचल में बतौर सम्पादक कार्यरत रहे.