‘हरियाणा न्यूज’ के सीईओ दीपक अरोड़ा ने चैनल से इस्तीफा दे कर ‘फोकस हरियाणा’ चैनल ज्वाइन किया है। दीपक को फोकस हरियाणा का चैनल हेड बनाया गया है। इससे पूर्व योगराज शर्मा ने भी हरियाणा न्यूज़ को अलविदा कह कर एमएच1 न्यूज़ ज्वाइन कर लिया था।
मुंबई से प्रकाशित हिंदी न्यूज़ पेपर दबंग दुनिया के वरिष्ठ संपादक नीलकंठ परतकर का तबादला कर अभिषेक अवस्थी को नया संपादक बनाया गया है। ख़बर ये भी है कि अमित यादव और राजपूत ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। वहीं भोपाल से प्रवीण वर्मा को मुंबई भेजा गया है।
अमर उजाला हिमाचल में भारी फेरबदल की सूचना है। हमीरपुर, कुल्लू, रामपुर प्रभारियों सहित शिमला डेस्क के कुछ लोगों का तबादला कर दिया गया है। गौरतलब है कि उदय कुमार और स्थानीय संपादक द्वारा बुधवार को तबादले के मौखिक आदेश दिए गए।
Comments on “हरियाणा न्यूज़ के सीईओ दीपक का इस्तीफा, दबंग दुनिया, मुंबई और अमर उजाला, हिमाचल में भारी फेरबदल”
योगराज शर्मा जी को पहले ही समझ आ गया कि जगह ठीक नही है लेकिन उनकी मजबूरी थी कि एटू जेड चैनल छोडना था और मौकान ही मिल रहा था लेकिन अब जिस जगह गये है वह उससे भी महान है और वहां का माहौल भी अलग है अच्छा है पूरी आबोहवा बदलेगी और नयी हवा का शरी र में संचार होगा क्योंकि उनके दूसरे पेश के विस्तार की संभावना उस बेल्ट में ज्यादा है
अरूण पाण्डेय
समूह सम्पादक ,हरियाणा हैरिटेज गु्रप
वजीरपुर , नयीदिल्ली
Dabangwala ye wohi Praveen Verma hai kya jo Langot se Kamzor hai?
abhishek awasthi nahi unka naam abhilash awasthi hai bhai