Hemant Sharma-
टीका-टिप्पणी से बचता हूँ पर यह तो टीके का समय है।इसलिए समय पर टीका ज़रूरी है।
जान है तो जहान है।
इन दिनों टीका से बचना ठीक नहीं है। यही सुरक्षा कवच है।
कोरोना से निपटने के वावजूद मैंने आज टीके की पहली डोज़ ली। डॉ महेश शर्मा के अस्पताल में।
यह सुरक्षित और आसान है। इसलिए डर छोड़ें, अफ़वाह को अनसुना करें और टीका ज़रूर लगवाए।


(एफबी)