सब कुछ छोड़ दुर्गम हिमालय में क्यों भटक रहे हैं आचार्य बालकृष्ण? देखें वीडियो

Share the news

जान जोखिम में डालने वाले इस चर्चित आचार्य को हिमालय ने दिया भरपूर तोहफा!

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम के फाउंडर और एडिटर यशवंत सिंह की हिमालय पर विजय पताका फहराकर लौटे आचार्य बालकृष्ण से बातचीत… देखें वीडियो-

Himalay Jeet Aaye Aacharya Balkrishna

ये है पतंजलि की तरफ से जारी प्रेस रिलीज-

पूज्य आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में हिमालय पर हिमालय की खोज

अनामित, अनारोहित हिम शिखरों पर आरोहण कर किया नामकरण
अनामित, अनारोहित हिम शिखरों का अपनी परम्पराओं के आधार पर नामकरण कर आचार्य जी ने सनातन परम्परा व ऋषि संस्कृति के लिए अभुतपूर्व कार्य किया: पूज्य स्वामी रामदेव
लगभग 550 दुर्लभ जड़ी-बूटियों की पहचान कर चैक लिस्ट की गई तैयार: पूज्य आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार । पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में गौमुख से ऊपर अति दुर्गम क्षेत्र में, अनामित व अनारोहित तीन शिखरों पर आरोहण कर पतंजलि ने एक और इतिहास रचा है। अपनी विजय यात्रा के उपरान्त हरिद्वार वापस आने पर पूज्य आचार्य जी, सहयोगी संस्था नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट व पूरी टीम का अभिनंदन समारोह पतंजलि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस विजय यात्रा के दौरान पूज्य आचार्य जी व टीम ने अनेकों दुर्लभ जड़ी-बूटियों की खोज की।

कार्यक्रम में पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि यह यात्रा अत्यंत दुर्गम है। मानव पदचिन्हों से वंचित अनामित, अनारोहित, अविजित पहाड़ियों पर विजय प्राप्त करना अपने आप में बहुत साहसपूर्ण कार्य था। बड़े रूपों में कई बार प्रयास हुए, अंतिम प्रयास आज से 42 साल पहले 1981 में हुआ था, उसके बाद किसी ने वहाँ पहुँचने का प्रयास नहीं किया। आचार्य जी व कर्नल अमित बिष्ट ने यह इतिहास रचा, यह क्षण गौरवान्ति करने वाला है। इन अनामित, अनारोहित हिम शिखरों का अपनी परम्पराओं के आधार पर नामकरण कर आचार्य जी ने सनातन परम्परा व ऋषि संस्कृति के लिए अभुतपूर्व कार्य किया है। साथ ही दुर्लभ जड़ी-बूटियों की खोज कर उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया है।

इस अवसर पर आचार्य जी ने कहा कि इस बार हमनें हिमालय पर जड़ी-बूटियों की खोज के साथ-साथ हिमालय में हिमालय की खोज की तथा अनामित व अनारोहित तीन चोटियों (हिम शिखिर) की खोज करके उनकी स्थिति, पारिस्थिति और प्राकृतिक स्वरूप के आधार पर उनका नामकरण करके लौटे हैं। राष्ट्रीय गौरव तथा महान ऋषि-मुनियों की तपस्थली के आभास से दल के मन मे यह भाव आया कि 6,000 मीटर से ऊपर, सबसे ऊँची चोटी को राष्ट्रवाद की परम्परा के आधार पर राष्ट्रऋषि, उसके बराबर में दूसरी चोटी का नाम योग परम्परा के आधार पर योगऋषि तथा उसके बाँये तीसरी चोटी का नाम आयुर्वेद परम्परा के आधार पर आयुर्वेद ऋषि रखा। इन तीनों चोटियों के मध्य के वृहद् क्षेत्र का नाम हमने ऋषि ग्लेशियर या ऋषि बामक रखा। आचार्य जी ने कहा कि इस विजय यात्र के दौरान हमने लगभग 550 दुर्लभ जड़ी-बूटियों की पहचान कर उनकी चैक लिस्ट बना ली है तथा उनका हर्बेरियम तैयार किया जा रहा है। इन जड़ी-बूटियों पर गहन अनुसंधान का कार्य किया जाएगा।

ज्ञात हो कि पतंजलि नेहरु पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी तथा भारतीय पर्वतारोहण संस्थान, नई दिल्ली के सयुक्त रूप से गंगोत्री के रक्तवर्ण ग्लेशियर क्षेत्र में पर्वतारोहण तथा अन्वेषण अभियान का आरम्भ 10 सितम्बर 2022 से 25 सितम्बर 2022 तक आचार्य बालकृष्ण जी के नेतृत्व में किया गया। कर्नल अमित बिष्ट की ओर से पर्वतारोहण दल का नेतृत्व किया गया। यह सयुंक्त अभियान अत्यन्त विशिष्ट था क्योंकि इस अभियान में हिमालय के दुर्गम तथा विषम भौगोलिक क्षेत्र में स्थित 6,000 मीटर से ऊँचे दो अनाम तथा अनारोहित पर्वत शिखरों का सफल आरोहण किया गया तथा इस भौगोलिक क्षेत्र के अन्वेषण तथा अनुसंधान का कार्य सम्पन्न किया। यह अभियान विशेष इसलिए भी था कि विगत 15 दिनों में प्रतिकूल मौसम, भारी हिमपात तथा विषम प्राकृतिक प्रतिकूलता में आचार्य बालकृष्ण जी के अदम्य साहस तथा हिम्मत के कारण इस जटिल तथा दुर्गम हिमालयी क्षेत्र में सफलता प्राप्त हुई।

हिमालय के इस क्षेत्र में स्वतंत्रता के पश्चात 1981 में अन्वेषण का कार्य Joint Indo French Expedition Team के द्वारा किया गया था। इस अन्वेषण दल को अथक प्रयासों के उपरान्त भी आधे क्षेत्र का भ्रमण करने में ही सफलता प्राप्त हुई थी। इस सयुंक्त दल ने हिमालय के रक्तवर्ण ग्लेश्यिर क्षेत्र में स्थित जीवनदायनी जड़ी-बूटी तथा अन्य महत्वपूर्ण पादपों तथा औषधीय पौधों का अन्वेषण किया।

इस विशेष अभियान में दल को विषम वातावरणीय प्रतिकूलता का सामना करते हुए जब रक्तवर्ण ग्लेश्यिर क्षेत्र में आगे बढ़े तो इस क्षेत्र में प्रथम दृष्टि में हिमालय में तप करते हुये ऋषि की आकृति का बोध प्रतीत हुआ तथा हिमालय के इनर लाइन में समग्रता से तप भूमि का आभास बार-बार प्रतीत हुआ।

इस सयुक्त दल में नेहरु पर्वतारोहण संस्थान से पर्वतारोहण प्रशिक्षक श्री दीप शाही तथा श्री विनोद गुसांई ने प्रतिभाग किया। पतंजलि आयुर्वेद से डॉ0 राजेश मिश्रा तथा डा0 भास्कर जोशी के अतिरिक्त अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया। भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली की और से श्री विहारी राणा ने प्रतिभाग किया।

विदित है कि 14 सितम्बर 2022 को इस विशेष अभियान दल को गंगोत्री से उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी जी तथा पतंजलि योगपीठ से पूज्य स्वामी रामदेव जी द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया था

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *