यूडीएआई (Union for appropriate Development and Advocacy Initiative) और आईएनसीआईएफईडब्ल्यू (Indo-Nepal Citizen’s Flood Early Warning Group) समूह नेटवर्क के माध्यम से पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान, लखनऊ (पीजीवीएस) के नेतृत्व में हिमालय मित्र पत्रकारिता पुरस्कार 2014 की घोषणा की जा रही है|
पीजीवीएस एक गैर सरकारी संगठन है जो आपदा प्रबंधन और बाल अधिकार के सन्दर्भ में पिछले 20 सालों से कार्यरत है| यूडीएआई का मानना है कि स्थायी विकास गतिविधियों में आपदा खतरा कम करने के उपायो को यदि शामिल नहीं किया गया तो दशकों में किये गए विकास को एक बार की आपदा बुरी तरह प्रभावित कर सकती है| आईएनसीआईएफईडब्ल्यू का लक्ष्य हिमालय को ध्यान में रखते हुए भारत और नेपाल के क्षेत्रों में गंगा नदी घाटी और उप-घाटी में निवास करने वाली लगभग 30 करोड़ आबादी में अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम समुदाय के बीच पूर्व चेतावनी प्रणाली को विकसित करना हैं जिससे वह अपने जीवन एवं आजीविका की सुरक्षा एवं स्थायी विकास हेतु कार्य कर सकें|
यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश में पत्रकारिता क्षेत्र से चयनित उस व्यक्ति को दिया जायेगा, जिसने दैवी आपदा के क्षेत्र में अच्छी रिपोर्टिंग की हैं या लेख लिखे हैं| उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों में प्रकाशित हो रहें सभी समाचार पत्रों के संवादाताओं एवं उप-संपादको एवं अन्य पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं| इसमें पिछले वर्ष मानसून से लेकर 10 सितम्बर 2014 तक के दौरान कवर की गयी खबरों अथवा लेखों में से किसी एक सर्वश्रेष्ठ खबर या लेख को सम्मानित किया जायेगा| हिमालय मित्र पत्रकारिता पुरस्कार के तहत इक्कीस हज़ार रुपये (मात्र) का नकद पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा| पुरस्कार वितरण, गांधी जयंती सप्ताह 2014 में लखनऊ में किया जायेगा जिसकी तिथि और स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी|
नियम और शर्तेः
(1) आयु सीमा 21 से 40 वर्ष (कृपया हाई स्कूल प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी संग्लग्न करे)
(2) प्रविष्टियां हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में भेजी जा सकती हैं
(3) किसी मान्यता प्राप्त दैनिक, साप्ताहिक या मासिक में कार्यरत
(4) दैवी आपदा या बाढ़ से सम्बंधित अपनी पिछली प्रकाशित खबरें या लेख भेज सकते हैं
(5) एक प्रतिभागी द्वारा एक से भी ज़्यादा प्रविष्ठियां स्वीकार कि जाएँगी (अधिकतम 3)
(6) 10 सितम्बर 2014 तक प्रकाशित खबरें भेज सकते है
(7) आवेदन साधारण डाक, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, कूरियर अथवा ईमेल के ज़रिये किये जा सकते है
(8) प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2014 है
(9) अंतिम तिथि के बाद आने वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा
प्रविष्ठियां भेजने का पता:
पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान, B 1/19 विनीत खंड, गोमती नगर, लखनऊ–226010, ईमेल: incifew@gmail.com
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए शिवाशीष सिन्हा से #9044846376 पर संपर्क करें|
डॉ. भानु
सचिव, पीजीवीएस
9936033344
Comments on “हिमालय मित्र पत्रकारिता पुरस्कार, 2014 की घोषणा, भेजें प्रविष्टियां”
Waiting for your entries.
Best wishes.
Shivashish Sinha
Communication Officer, PGVS