धन्य हैं यूपी के अलीगढ़ में तैनात ये डीएम साहब.
खुद के नाम से ही डीएम अलीगढ़ ने बनवा दी सड़क.
खुद के नाम से बनी सड़क का खुद ही कर दिया उद्घाटन.
ये कांड देख सुन कर लोग कहने लगे हैं कि हे साहब, इस जनपद का नाम बदल कर अपने नाम पर रख लो!
देखें संबंधित सुबूत-
वैसे दुनिया में छपास रोगी एक से बढ़कर एक हैं. किसी को अखबार-टीवी में नाम पहचान चेहरा छपवाने दिखवाने की ललक होती है तो किसी को पत्थरों पर अपना नाम खुदवाने की बीमारी होती है. पत्थरों पर नाम खुदवाने की बीमारी आमतौर पर नेताओं में पाई जाती है. लेकिन योगीराज में असली शासक तो अफसर ही हैं. नेताओं-मंत्रियों की कोई हैसियत नहीं. सो अफसर खुद ही अपना नाम खुदवा कर खुद ही फीता काट ले रहे हैं.
आईएएस चंद्रभूषण सिंह का ये कृत्य याद रखेगा जमाना.