Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

आजादी के इस जश्न के पीछे संघ और बीजेपी का सच

PUNYA

दृश्य- एक, 11 अशोक रोड, बीजेपी हेडक्वार्टर, तिंरगा फहराते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह। मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये। पहली बार बीजेपी के किसी कार्यकर्ता ने लालकिले के प्राचीर पर तिंरगा फहराया है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जरुर थी। लेकिन वाजपेयी जी और मोदी सरकार में बहुत अंतर है। उस वक्त सरकार गठबंधन पर टिकी थी। इस बार अपने दम पर है। इस बार सही मायने में एक कार्यकर्ता लालकिले तक पहुंचा है। हमें गर्व होना चाहिये।

<p><img class=" size-full wp-image-15079" src="http://www.bhadas4media.com/wp-content/uploads/2014/06/images_kushal_PUNYA.jpg" alt="PUNYA" width="829" height="452" /></p> <p>दृश्य- एक, 11 अशोक रोड, बीजेपी हेडक्वार्टर, तिंरगा फहराते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह। मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये। पहली बार बीजेपी के किसी कार्यकर्ता ने लालकिले के प्राचीर पर तिंरगा फहराया है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जरुर थी। लेकिन वाजपेयी जी और मोदी सरकार में बहुत अंतर है। उस वक्त सरकार गठबंधन पर टिकी थी। इस बार अपने दम पर है। इस बार सही मायने में एक कार्यकर्ता लालकिले तक पहुंचा है। हमें गर्व होना चाहिये।</p>

PUNYA

दृश्य- एक, 11 अशोक रोड, बीजेपी हेडक्वार्टर, तिंरगा फहराते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह। मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये। पहली बार बीजेपी के किसी कार्यकर्ता ने लालकिले के प्राचीर पर तिंरगा फहराया है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जरुर थी। लेकिन वाजपेयी जी और मोदी सरकार में बहुत अंतर है। उस वक्त सरकार गठबंधन पर टिकी थी। इस बार अपने दम पर है। इस बार सही मायने में एक कार्यकर्ता लालकिले तक पहुंचा है। हमें गर्व होना चाहिये।

दृश्य- दो, बीजेपी हेडक्वार्टर में अध्यक्ष का कमरा। कमरे में गद्दी वाली कुर्सी पर बैठ कर झुलते हुये चाय की चुस्किया लेते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह। अगल बगल बडे कद्दावर नेताओं की मौजूदगी। रामलाल, जेपी नड्डा,जितेन्द्र सिंह, गोयल समेत दर्जनो पदाधिकारियो की मौजूदगी। अमित शाह चालीसा का पाठ। लेकिन बीजेपी अध्यक्ष खामोशी से चाय की चुस्कियों में ही तल्लीन। ना किसी से चाय का आग्रह। ना किसी से कोई संवाद। बस बीच बीच में किसी को देख कर मुस्कुरा देना।
 
दृश्य- तीन, हेडक्वार्टर के परिसर में घुमते-टहलते कार्यकर्ता। झक सफेद कमीज या फिर सफेद कुर्ते पजामें में तनावग्रस्त हंसते मुस्कुराते चेहरे। हर की बात में मुहावरे की तरह मोदी। नेता का अंदाज हो या सफल बीजेपी का मंत्र। हर जुबां पर प्रधानमंत्री मोदी। लालकिले से दिये भाषण में समूची दुनिया को जितने की चाहत बटोरे कार्यकर्ताओं का जमावड़ा। बीच-बीच में अध्यक्ष अमित शाह के कमरे की तरफ टेड़ी निगाह। कौन निकल रहा है। कौन जा रहा है। बिना ओर-छोर की बातचीत में इस बात का भी एहसास की कि सांस की आवाज भी कोई सुन न ले। खासकर जिस सांस से वाजपेयी के दौर का जिक्र हो। तो आने वाले वक्त में कहीं ज्यादा मेहनत से काम करने की अजब-गजब सोच…कि इसे तो कोई सुन ले।
 
दृश्य- चार, झंडेवालान, संघ हेडक्वार्टर। छिट पुट स्वयंसेवकों की मौजूदगी। अपने काम में व्यस्त स्वयंसेवकों में पीएम मोदी के लालकिले से तिरंगा फहराने के बाद प्रचारक मोदी की याद। गर्व से चौड़ा होता सीना। शाम चार बजे की चाय को गर्मजोशी से बांटते स्वयंसेवकों में उत्साह। बीच-बीच में स्वयंसेवक प्रचारक की सियासी समझ के सामने नतमस्तक संसदीय राजनीति पर बहस से भी गुरेज नहीं।
 
दृश्य- पांच, संघ के सबसे बुजुर्ग स्वयंसेवकों में से एक के साथ बातचीत। तिरंगा तो प्रचारक रहे वाजपेयी ने भी फहराया था तो इस बार प्रचारक से पीएम बने मोदी को लेकर इतना जोश क्यों। वाजपेयी की सरकार अपने ढंग की सरकार थी। वाजपेयी के दौर में ऱाष्ट्रवादी मानस की पूर्ण अभिव्यक्ति हो ही नहीं सकी। प्रधानमंत्री बने रहे और गठबंधन बरकार रहे…सारा ध्यान इसी पर रहा। भाग्य के धनी थे वाजपेयी। उन्हे पीएम बनना ही था। तो बन गये। इसलिये लालकिले पर तिरंगा फहराना सिर्फ तिरंगा फहराना भर नहीं होता है।
 
दृश्य- छह, संघ के युवा स्वयंसेवक से बातचीत। तो इस बार प्रधानमंत्री ने नहीं प्रधान सेवक ने लालकिले से तिरंगा फहराया। नहीं उन्हें यह नहीं कहना चाहिये। क्यों। प्रधानमंत्री संवैधानिक पद है। तो क्या यह पीएम का नहीं प्रचारक का प्रवचन था। आप कह सकते हैं। प्रचारक की पूरी ट्रेनिंग ही तो चार ‘पी’ पर टिकी होती है। पिक अप। पिन अप। पुश अप। पुल अप। मैं समझा नहीं। देखिये प्रचारक अपने अनुभव और ज्ञान से सबसे पहले दिलों को अपने संवाद से चुनता है। जिसे पिक-अप कह सकते है। उसके बाद चुने गये व्यक्ति को संघ से जोड़ता है। यह जोड़ना शाखा भी हो सकता है और संगठन भी। मसलन किसान संघ या मजदूर संघ या बनवासी कल्याण संघ या फिर किसी भी संगठन से। इसे पिन-अप कहते है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके बाद प्रचारक संघ से जोड़े गये शख्स को प्रेरित करते है। आगे बढ़ाते है। धकियाते हैं। आप कह सकते है कि कुम्हार की तरह मिट्टी को थाप देते है जिससे उसका साफ चेहरा उभर सके। इसे पुश-अप कहते है। और आखिर में इस शख्स को समाज-व्यवस्था में ऊपर उठाते है। आप कह सकते है कि कोई बड़ी जिम्मेदारी के लिये तैयार मान लेते है। इसे पुल-अप कहते हैं। तो स्वयंसेवक से प्रचारक और प्रचारक से पीएम बने मोदी भी तो इसी प्रक्रिया से निकले होंगे। बिलकुल। तो फिर लालकिले से प्रधानमंत्री की जगह प्रचारक वाला हिस्सा ही क्यों बलवती रहा। आपका सवाल ठीक है। क्योकि संघ के जहन में तो सामाजिक शुद्दीकरण होता है। लेकिन पद संभालने के बाद नीति लागू कराने में संघ का चरित्र काम करता है ना कि संघ के शुद्दीकरण के प्रचार प्रसार को ही कहना।
 
15 और 16 अगस्त के इन छह दृश्यों ने मोदी सरकार और बीजेपी को लेकर तीन अनसुलझे सच को सुलझा दिया। पहला सच, संघ के भीतर पुरानी पीढ़ी और नयी पीढ़ी की सोच में खासा अंतर है। पुरानी पीढ़ी अटल बिहारी वाजपेयी के दौर से अब भी खार खाए हुये है और वाजपेयी-आडवाणी को खारिज करना उसकी जरुरत है। क्योंकि अपने दौर का स्वर्ण संघर्ष संघ के स्वयसेवकों ने वाजपेयी-आडवाणी के सत्ता प्रेम में गंवा दिया। जिसका हर तरह का लाभ मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिल रहा है। और नरेन्द्र मोदी को किसी भी हालत में संघ खारिज करना नहीं चाहता।

दूसरा सच, संघ के भीतर नयी पीढ़ी में इस बात को लेकर कश्मकश है कि बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो बडे निर्णय लेकर देश के हालात जमीनी तौर पर बदल सकते है वह भी प्रचारक की तरह भावुकता पूर्ण बात क्यों कर रहे है। समूचे देश को डिजिटल बनाना। उसका माध्यम गूगल ही होगा। और गूगल के जरीये जो पोर्नोग्राफी। जो नग्नता खुले तौर पर परोसी जा रही है उस पर कैसे रोक लगायी जाये? इस पर कदम उठाने के बदले मां-बाप को अगर प्रचारक की तरह सीख दी जा रही है कि बेटियों से पूछते हैं तो बेटों से भी पूछें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इससे रास्ता कैसे निकलेगा। क्योंकि मोदी की विकास राह तो गांव को भी शहरी चकाचौंध में बदलने को तैयार है। और तीसरा सच, जनादेश का नशा बीजेपी और सरकार के भीतर खुशी या उल्लास की जगह खौफ पैदा  कर रहा है। क्योंकि पहली बार खाओ और सबको खाने दो की जगह ना खाउंगा और ना ही खाने दूंगा की आवाज कहीं ज्यादा गहरी हो चली है। और साउथ-नार्थ ब्लाक से लेकर 11 अशोक रोड तक में कोई कद्दावर ऐसा है नहीं जिसका अपना दामन इतना साफ हो कि वह खौफ को खुशी में बदलने की आवाज उठा सके। क्योंकि इसके लिये जो नैतिक बल चाहिये वह बीते 20 बरस में किसी के पास बचा नहीं तो हेडक्वार्टर में बीजेपी अध्यक्ष की चाय की चुस्की और लालकिले से प्रचारक का प्रवचन भी इतिहास रचने वाला ही दिखायी-सुनायी दे रहा है।

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

जाने माने पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के ब्लॉग से साभार।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement