दिल्ली : इंडिया टुडे ग्रुप के मालिक अरुण पुरी ने राज चेंगप्पा को एडिटोरियल डाइरेक्टर (पब्लिशिंग) नियुक्त किया है। वह आगामी 15 जून 2015 से अपना कार्यभार संभालेंगे। राज चेंगप्पा इंडिया टुडे ग्रुप के लिए नये नहीं हैं। उन्होंने वर्ष 1981 में इंडिया टुडे के बंगलौर ब्यूरो में कॉरेस्पांडेंट के रूप में ज्वॉइन किया था और 29 वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवाओं के दौरान वह मैनेजिंग एडिटर भी रह चुके हैं। वह 2010 में चंडीगढ़ में ट्रिब्यून अखबार समूह के एडिटर-इन-चीफ का पदभार संभाला था। अब वह पुनः जून में एडिटोरियल डाइरेक्टर (पब्लिशिंग) के रूप में इंडिया टुडे ग्रुप को ज्वाइन करने जा रहे हैं। ग्रुप के मालिक अरुण पुरी ने राज चेंगप्पा के पुनः इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ने का स्वागत किया है।
अरुण पुरी द्वारा जारी किया गया इनटरनल मेल इस प्रकार है…
Dear All:
I am pleased to announce the appointment of Mr. Raj Chengappa as the Group Editorial Director (Publishing) with effect from June 15, 2015.
Raj is not new to the India Today Group. He joined the company as a Correspondent in our Bangalore bureau in 1981 and rose to the apex position of Managing Editor, over his 29 year stint with the Company.
Raj left us in 2010 to join The Tribune Group of Newspapers as Editor-In-Chief, based out of Chandigarh and now returns home when he rejoins us in June.
Please join me in welcoming Raj Chengappa back to the India Today Group.
Aroon Purie