दैनिक जागरण के बच्चा अखबार आई नेक्स्ट के लखनऊ एडिशन से चीफ रिपोर्टर संजीव पांडेय ने इस्तीफ़ा दे दिया है। संजीव आई नेक्स्ट लखनऊ की 13 साल पहले लांचिंग टीम का हिस्सा थे और लगातार अपनी सेवाएँ दे रहे थे।
जानकारी के मुताबिक आई नेक्स्ट प्रबंधन ने अपने सारे रिपोटर्स को विज्ञापन लाने का फ़रमान सुनाया है। संजीव ने इसके लिए मना किया तो उनका यूपी के कोरोना संक्रमित शहर कानपुर में तबादला कर दिया गया। इसके बाद संजीव ने संस्थान को छोड़ना उचित समझा।
बीते दो साल में ऐसे ही विज्ञापन, यूनिवर्सिटी के एडमिशन फार्म बेचने और बाइकाथन व हेल्थान इवेंट के नाम पर बार-बार वसूली से परेशान पचास से ज्यादा कर्मचारी आई नेक्स्ट को बाय बोल चुके हैं। केवल लखनऊ एडिशन में यह संख्या बीस से ज्यादा है क्योंकि सबसे ज्यादा वसूली का टार्गेट इसी एडिशन को मिलता है।
अपुष्ट खबर ये भी है कि कोरोना काल में फ़ार्म नहीं बिकने की बात कहने पर वाराणसी एडिशन के संपादकीय प्रभारी रवींद्र पाठक से भी प्रबंधन ने इस्तीफ़ा माँग लिया है।