रायबरेली के वरिष्ठ पत्रकार सूरज यादव ने लखनऊ से प्रकाशित अखबार विश्ववार्ता के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे विश्ववार्ता अखबार का रायबरेली में कामकाज देख रहे हैं. सूरज लंबे समय तक राष्ट्रीय सहारा अखबार के लिए रायबरेली में कार्यरत रहे.
विश्ववार्ता अखबार ज्वाइन करते ही सूरज यादव ने धमाका किया. उन्होंने एक एक्सक्लूसिव स्टोरी आज विश्ववार्ता अखबार में प्रकाशित की है. इस खबर से पता चलता है कि रायबरेली से हाल में ही गए पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगई ने अपने कार्यकाल के दौरान थाने में एक दलित की हत्या की घटना की जमकर लीपापोती की थी.
नए कप्तान श्लोक कुमार को जब इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने हत्या के आरोपी इंस्पेक्टर, दो दरोगाओं और कई आरक्षियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
ज्ञात हो कि दलित युवक की हत्या पुलिस वालों ने इसलिए कर दी क्योंकि उसे छुड़ाने के लिए घर वाले पचास हजार रुपये न दे सके थे.
पूरी खबर विश्ववार्ता अखबार में पढ़िए और योगीराज में चल रहे वर्दी के गुंडाराज को महसूस करिए-