वरिष्ठ पत्रकार इरा अवस्थी ने अमृत विचार में कन्नौज जिला ब्यूरो प्रभारी के रूप में ज्वाइन किया है।
वह 18 वर्ष से अमर उजाला , कानपुर में कार्यरत थीं । कानपुर से पहले वह अमर उजाला के कन्नौज जिला कार्यालय में थी।
उच्च शिक्षिता इरा का पिछले वर्ष अमर उजाला ने कानपुर से रोहतक आफिस में ट्रांसफर कर दिया था।
दैनिक जागरण, कानपुर में रिपोर्टर रहे हरेन्द्र प्रताप सिंह अब अमृत विचार के कानपुर आफिस में सेवाएं देंगे।