दुबई। ईरान की एक महिला पत्रकार को सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप में दो वर्ष की कैद तथा 50 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है। सूत्रों ने बताया कि मर्जिए रसौली नाम की इस महिला पत्रकार को जनवरी 2012 में सभा करने तथा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
रसौली कई प्रगतिशील एवं सुधारवादी अखबारों में कला, संगीत और किताब समीक्षा की खबर करती थी। इस घटना से पिछले साल नए राष्ट्रपति बने हसन रौहानी के चुनाव से राजनैतिक एवं सांस्कृतिक आजादी की उम्मीद लगाए बैठे कई लोगों को निराशा हुई है। (एजेंसी)