नई दिल्ली। दिल्ली के ली मेरेडियन होटल में आयोजित 7वें वार्षिक स्कील डेवलपमेंट सम्मिट 2019 में सरोकारी पत्रकारिता के लिए ‘द हिन्दी’ को सम्मानित किया गया। ‘द हिन्दी’ की ओर से यह सम्मान प्रधान संपादक श्री ईश्वर नाथ झा और संपादक श्री सुभाष चंद्र ने प्राप्त किया।
इंडियन एजुकेशन नेटववर्क के श्री मनीष छाबडा, लाजिस्टिक सेक्टर स्कील काउंसिल के सीईओ कैप्टन रामानजुम, शोभित यूनिवर्सिटी के निदेशक देवेंद्र नारायण, आयरन एंड सेक्टर स्कील काउंसिल के सीईओ श्री सुशीम बनर्जी आदि गणमान्य अतिथियों ने यह सम्मान दिया।