मेरठ के सुभारती लिमिटेड द्वारा एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र दैनिक प्रभात के नाम से चल रहा है. इसमें अभी कुछ दिन पहले इसी अखबार के छायाकार का खुलकर उत्पीड़न किया जा रहा था. इससे वह मानसिक रूप तनावग्रस्त है. अब आईटी विभाग के इंचार्ज सत्यम कुमार को प्रताड़ित किया जा रहा है. परेशान सत्यम थाना जानी पहुंचा और उसने आफिस में कार्यरत कुछ वरिष्ठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.
सत्यम कुमार का आरोप है कि रविवार देर रात वह दैनिक प्रभात के कार्यालय में मौजूद था. इस बीच कुछ कर्मचारी कंप्यूटर पर कार्य कर रहे थे. तभी कंप्यूटर में कोई डिफाल्ट हो गया. इसकी जानकारी संपादकीय के वरिष्ठ लोगों ने दी. आईटी विभाग के इंचार्ज सत्यम कुमार जैसे ही एडिटोरियल रूम में पहुंचे और डिफाल्ट कंप्यूटर सही करने लगे तभी संपादकीय के कई लोगों ने उन्हें उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया. काफी देर तक चले आरोप प्रत्यारोप के बाद आईटी विभाग का इंचार्ज सत्यम कुमार थाना जानी पहुंचा और उसने नामजद तहरीर दी. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.