बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव इंतखाब आजाद एडवोकेट ने मेरठ के दैनिक जागरण और अमर उजाला संपादकों को पत्र भेजकर सहारनपुर के ब्यूरो प्रमुखों की शिकायत की है। एडवोकेट इंतख़ाब का आरोप है कि अमर उजाला के ब्यूरो प्रमुख शशांक मिश्रा और दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख संजीव जैन उन्हे धमका रहे हैं। बीते उप चुनाव में दोनों ब्यूरों प्रमुखों ने उनकी खबरें छापने के लिए एक-एक लाख रुपए नकद की मांग की थी। रुपए न देने पर इन दोनों ने उनके खिलाफ खबरें छापीं। एडवोकेट इंतख़ाब ने चुनाव आयोग तथा प्रेक्षक राम निवास से दोनों ब्यूरो प्रमुखों की शिकायत की है और दोनो के खिलाफ जांच का आदेश भी हुआ है। जांच में लीपापोती होने पर एडवोकेट इंतख़ाब इस मामले को न्यायालय के दरवाजे तक जाएंगे। पढ़ें संबंधित पत्रः