Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

जागरण की ये खबर मर्यादा की कौन सी सीमा में है?

Sanjaya Kumar Singh : बुलंदशहर के सेल्फी मामले में सच चाहे जो हो, मामला डीएम बनाम दैनिक जागरण हो गया है। मोटा-मोटी मामला ये है कि डीएम के साथ किसी ने सेल्फी लेने की कोशिश की तो डीएम ने एतराज किया और सेल्फी लेने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर उसे जेल भेज दिया। इस बारे में पूछने के लिए जागरण के संवाददाता ने डीएम को फोन किया तो उन्होंने कथित रूप से आपा खो दिया और “डीएम मर्यादा की सारी सीमा भूल गईं”।

Sanjaya Kumar Singh : बुलंदशहर के सेल्फी मामले में सच चाहे जो हो, मामला डीएम बनाम दैनिक जागरण हो गया है। मोटा-मोटी मामला ये है कि डीएम के साथ किसी ने सेल्फी लेने की कोशिश की तो डीएम ने एतराज किया और सेल्फी लेने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर उसे जेल भेज दिया। इस बारे में पूछने के लिए जागरण के संवाददाता ने डीएम को फोन किया तो उन्होंने कथित रूप से आपा खो दिया और “डीएम मर्यादा की सारी सीमा भूल गईं”।

ऑडियो मैंने भी सुना है पर मुझे नहीं लगता कि डीएम पर जो आरोप है वह निष्पक्ष या पूर्वग्रह से प्रेरित नहीं हैं। फिर यहां मुद्दा वह नहीं है। डीएम की कथित नाराजगी के बाद बुलंदशहर में जागरण कार्यालय के बाहर दो ट्रक कूड़ा फिंकवा दिया गया जिसके बारे में जागरण की खबर पढ़कर लगता है कि आरोप एक पक्षीय है और कबर में गंभीरता नहीं है। बहुत ही चलताऊ अंदाज में लिखी खबर का स्क्रीन शॉट देखिए। हालांकि, दैनिक जागरण को वैसे भी गंभीर या अच्छी तरह लिखी खबरों के लिए नहीं जाना जाता है पर जब वह खुद एक पक्ष है तो थोड़ी गंभीरता और संयम दिखाना बनता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मीडिया को मौका मिले तो न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने का मौका नहीं चूकता पर अदालतों में अगर किसी का किसी मामले से जुड़ाव हो तो वह मामले से खुद को अलग कर लेता है। पर मीडिया में ऐसा कोई रिवाज नहीं है। उल्टे ऐसे मामलों में मीडिया वाले यह मान लेते हैं कि उन्हें जो जी में आए – लिखने की आजादी है। जागरण के साइट की खबर पढ़िए – ऊपर लिखा गया है कि कूड़ा सुबह सात बजे फेंका गया नीचे वह देर रात हो गया है। सुबह सात बजे और देर रात – में बहुत फर्क है और दोनों सही नहीं हो सकता। दो ट्रक दो बार में फेंके गए हैं तो बताया जाना चाहिए और यह भी कि फोन देर रात किए गए या सुबह सात बजे और फिर कितनी देर इंतजार करने के बाद जागरण वालों ने अपनी व्यवस्था की। यह सब न बताकर मौके पर मौजूद अनाम लोगों और “कई समाजसेवियों” के हवाले से अखबार ने अपनी बात लिखी है और चूंकि बार-बार फोन करने पर भी पालिका कर्मी कूड़ा उठाने नहीं पहुंचे इसलिए मान लिया गया है कि, “कूड़ा डीएम के इशारे पर फेंका गया है”।

यही नहीं, तमाम टीवी चैनल भी बुलंदशहर पहुंचने लगे हैं जबकि मीडिया का ही मामला होने के नाते लिखा जाना चाहिए था कि फंला टीवी चैनल के अमुक रिपोर्टर और कैमरा मैन आ चुके हैं और अमुक आने वाले हैं। अगर ऐसा ही था तो नैतिकता का तकाजा है कि अखबार इस बारे में खुद खबर नहीं लिखता पर इस एकतरफा और डीएम “मर्यादा की सारी सीमा भूल गईं” बताने वाली खबर में जागरण को खुद मर्यादा में रहने की जरूरत नहीं समझ में आई। जागरण ने सिर्फ तस्वीर लगा दी होती और लिखता कि यह कूड़ा इतने बजे ऐसे लोग या इस गाड़ी से इतने लोग डाल गए तो बात बन जाती, पाठकों को सूचना मिल जाती और अखबार भी मर्यादा नहीं तोड़ता। पर दूसरों को सीख देना हमेशा आसान होता है। अनाम कर्मचारियों ने दबी जुबान से जो बताया वह शीर्षक बन गया। मैं यह नहीं कह रहा कि खबर गलत है। मेरा कहना है कि खबर सही हो तो भी पक्षपातपूर्ण लग रही है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह के फेसबुक वॉल से.


पूरे मामले को समझने के लिए इन शीर्षकों पर क्लिक करें…

Advertisement. Scroll to continue reading.

जागरण ने जो कूड़ा देश में फैलाया है उसके सामने यह कूड़ा कुछ भी नहीं

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

आओ बेटा दैनिक जागरण, अब दिखाओ जलवा, एक महिला डीएम ने चेहरे पर कूड़ा पोत तुम्हारी औकात दुनिया को दिखा दी

xxx

दैनिक जागरण की कुत्सित मानसिकता पर बुलंदशहर के सफाईकर्मियों का प्रहार, आफिस को कचरे से पाटा (देखें वीडियो)

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

जबरन सेल्फी लेने वाले मनचले को जेल भिजवाने वाली डीएम चंद्रकला के पीछे क्यों पड़ा है दैनिक जागरण?

xxx

सेल्फी प्रकरण पर जागरण के रिपोर्टर का सवाल सुनते ही आगबबूला हुई बुलंदशहर की डीएम, मां-बहन कह कह के जमकर हड़काया, सुनें यह टेप

 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement