खबर है कि इंडिया टीवी के साथ वरिष्ठ पत्रकार जयंत घोषाल ने नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने चैनल में पोलिटिकल एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है. जयंत घोषाल बतौर राजनीतिक विश्लेषक न्यूज चैनलों के एक्सपर्ट पैनल में बैठा करते थे.
जयंत काफी समय से मीडिया में हैं और कई मीडिया समूहों में उच्च पदों पर काम कर चुके हैं. इंडिया टीवी में राजीनितक संपादक का पद आशीष सिंह के जाने के बाद से खाली पड़ा था. आशीष के पहले शमशेर सिंह राजनीतिक संपादक हुआ करते थे.
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें: