ईटीवी न्यूज नेटवर्क हेड जगदीश चन्द्र ने कल शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति डॉक्टर प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें अपने लोकप्रिय टॉक शो “जेसी शो” में प्रसारित इंटरव्यू के संकलन की एक प्रति भेंट की.
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने जगदीश चन्द्र को बधाई दी और उनके प्रयास की सराहना की. इस अवसर पर जगदीश चन्द्र ने राष्ट्रपति डॉक्टर प्रणब मुखर्जी को यह बताया कि यह शो देशभर में दर्शकों में काफी लोकप्रिय है और कुछ दिन पहले सैंतालीस लाख दर्शकों ने इस शो को देखा है.