झारखंड से प्रकाशित ‘खबर मंत्र’ ने धनबाद से कई बार सांसद रहे एके राय को जीते जी श्रद्धांजलि दिलवा दी.
राय की गिनती देश के गिने-चुने ईमानदार शख्सियतों में होती है. पिछले दिनों अविभाजित बिहार के समय झरिया से विधायक रहे एसके राय की पुण्यतिथि थी. इसका समाचार ‘खबर मंत्र’ ने प्रकाशित किया. दिलचस्प यह रहा कि खबर में फोटो एसके राय की जगह ईमानदार वामपंथी नेता एके राय की लगा दी गई.