पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर मीडिया पर जमकर निशाना साधा है। पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत पर सवाल पूछे जाने पर थरूर ने मीडिया को झूठा और गिरा हुआ करार दिया। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने सुनंदा पुष्कर की मौत पर उनसे सीधे सवाल पूछे तो थरूर ने कहा कि वो सिर्फ पुलिस से बात करेंगे। झूठों और गिरे हुए लोगों से नहीं।
बता दें कि मीडिया को लेकर थरूर का ये रूख तब सामने आया जब बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को सुनंदा केस के तीन गवाहों के लाई डिटेक्टर टेस्ट की इजाजत दे दी। इस मामले में शशि थरूर से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। सुनंदा पुष्कर की पिछले साल 17 जनवरी को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।