वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी के बारे में सूचना आ रही है कि उन्होंने दैनिक भास्कर, पटना के साथ नयी पारी की शुरुआत की है. बताया जाता है कि उन्हें संपादकीय में गुणवत्ता नियंत्रण (क्वालिटी कंट्रोल) की जिम्मेदारी दी गई है.
नवीन जोशी पहले भी पटना में हिन्दुस्तान के संपादक रह चुके हैं. वे कुछ माह पहले हिंदुस्तान, लखनऊ के वरिष्ठ स्थानीय संपादक पद से रिटायर हुए. रिटायरमेंट के पहले उन्हें हिंदुस्तान, दिल्ली भी बुलाया गया था. बिहार में नवीन जोशी के कार्यानुभव को देेखते हुए भास्कर प्रबंधन ने उन्हें खुद के साथ जोड़ा और पटना में पदस्थ कर दिया है.
Comments on “वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी हिंदुस्तान, लखनऊ से रिटायर होने के बाद दैनिक भास्कर, पटना से जुड़ गए”
कहा रिटायर हुए अब तक हिंदुस्तान में अपना जौहर थे अब भास्कर में ऐसी की तैसी करेंगे।
नवीन जोशी जी जैसे लोगो का एक बैनर तले आना निश्चित ही दैनिक भास्कर के लिए शुभ संकेत है।