झाँसी : दैनिक जागरण के पत्रकार जीतेन्द्र शर्मा की मौत के मामले में तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.
मृतक पत्रकार के दो सहकर्मी पत्रकार हिमांशु वर्मा और नरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा शुभम प्रजापति नाम के व्यक्ति और एक अज्ञात व्यक्ति पर धारा 302 के तहत के केस दर्ज किया गया है.
मृतक पत्रकार की पत्नी आरती शर्मा की तहरीर पर यह केस झाँसी के रक्सा थाने में दर्ज किया गया है.
रुपये के लेनदेन के विवाद पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
जितेंद्र शर्मा की ग्यारह सितंबर की रात रक्सा थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.