कोलकाता : वयोवृद्ध पत्रकार अमिताभ चौधरी का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चौधरी के निधन पर शोक जताया। चौधरी बीमारियों से पीड़ित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आनंदबाजार और जुगांतर जैसे समाचार पत्रों से जुड़े चौधरी पश्चिम बंगाल के समकालीन पत्रकारों में थे। उन्होंने 40 मूल्यवान किताबें लिखीं और जीवन यात्रा में और रबिंद्रनाथ टैगोर के कार्यों में नए क्षितिज तलाशे।” 1983 में पद्मश्री से सम्मानित चौधरी को ममता सरकार ने उनकी उपलब्धियों के लिए 2013 में बंगबिभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था।