सुल्तानपुर : पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह द्वारा बैंक लूट की योजना बनाते गिरफ्तार छह बदमाशों के खुलासे के दौरान कुलाचे मार पत्रकार पहले तो आगे की जगह घेरकर बैठ गए, उसके बाद जब कप्तान पहुंची तो चेहरा दिखाने के फेर में वह मेज पर भी बैठने को आतुर हो गए।
एसपी सोनिया सिंह जब भी गुडवर्क का प्रेस कांफ्रेंस करती हैं, कुछ कुलाचेमार पत्रकार समय से पहले पहुंच कुर्सियां घेर लेते हैं। भीड़ जब बढ़ जाती है तो यह पत्रकार एसपी को अपना चेहरा दिखाने के लिए पहले चापलूसी करते हैं फिर वह मेज तक पहुंच जाते हैं। कल कोतवाली नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कुछ ऐसा ही दृश्य था। मजे की बात यह है कि बाइक चोरी के खुलासे के दौरान कुछ अंगूठा छाप पत्रकारों ने अपनी योग्यता का परिचय दे दिया था। कांन्फ्रेंस में जब एसपी ने पूछा कि आप लोग ‘‘मोबाइल रहेंगे’’ तो कुछ पत्रकार इस शब्द पर बगले झांकने लगे। उनको मोबाइल शब्द का सही अर्थ नहीं पता था। कुछ पत्रकारों ने तो यह भी कहा कि मैडम मेरा मोबाइल स्विच ऑन रहेगा। शायद ऐसे बुद्धिजीवियों को यह नहीं पता है कि मोबाइल रहना और मोबाइल स्विच ऑन का क्या मतलब है। बहरहाल एसपी यह जवाब सुन मुस्कराकर रह गईंं। लूट खुलासे के दौरान एक पत्रकार ने तो चापलूसी की तो सारी हदें पार कर दीं। उसने खुद मच्छर भगाने के लिए हिट थाम ली और छिड़कना शुरू कर दिया।