पिछले 7 सालों से आजतक में काम कर रहे युवा पत्रकार कौशल कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। कौशल कुमार मौजूदा समय में आजतक एचडी में बतौर एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर काम कर रहे थे।
कौशल आजतक एचडी के लॉन्चिंग टीम का हिस्सा थे। कौशल कुमार ने इंडिया टुडे ग्रुप में अपनी नौकरी की शुरुआत की और यहां 7 साल काम किया। आजतक एचडी में आने से पहले कौशल इंडिया टुडे के यूके और यूएस में चलने वाले चैनल का हिस्सा थे। इसके बाद इन्हें आजतक एचडी की लॉन्चिंग के समय आजतक एचडी में अहम जिम्मेदारी दी गई।
फिलहाल वो आजतक में नोटिस पर चल रहे है। कौशल की गिनती बेहतरीन प्रोड्यूसर में मानी जाती है। कौशल की टीम को अंतरराष्ट्रीय बुलेटिन दुनिया आजतक के लिए साल 2022 में enba award भी मिल चुका है।
उत्तर प्रदेश के इत्र शहर कन्नौज से आने वाले उज्ज्वल मिश्रा ने अपनी नई पारी अब नोयडा स्थित लोकप्रिय चैनल न्यूज 24 के साथ शुरू की है. उज्ज्वल यहां चैनल के एग्जीक्यूटिव एडिटर मानक गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे. इससे पहले भी उज्ज्वल कई चैनलों में काम कर चुके हैं.