पीलीभीत में एक पत्रकार को किसानों ने यूं पढ़ाया पत्रकारिता का असली पाठ….

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में जिलाधिकारी पुलकित खरे की सख्ती के चलते सरकारी धान खरीद केंद्रों पर इस बार बंपर खरीद हो रही है. इससे आढ़तियों और राइस मिलर के मालिकों के चेहरे लटके हैं क्योंकि इनके पास किसान औने पौने दामों में धान बेचने नहीं जा रहे हैं.
इससे खाद्यान्न माफियाओं के होश उड़े हुए हैं. इन लोगों ने अपने तरीके से खलल डालने का काम शुरू करा दिया है. कई लोगों को मोहरा बनाया गया है.
इसी क्रम में बुधवार को एक खाद्यान्न व्यापारी के साथ एक पत्रकार महोदय मंडी में लगे सरकारी धान खरीद केंद्र पर पहुंचकर तुल रहे किसानों के धान को कूड़ा कह दिया। साथ ही मीडिया का रौब दिखाते हुए केंद्र प्रभारियों को हड़काने लगे। इससे नाराज किसानों ने इस टीवी पत्रकार को घेर कर सवाल जवाब शुरू कर दिया।
इस पत्रकार से देर तक किसानों ने बहस की। पत्रकार की जमकर क्लास ली। इन्हें पत्रकारिता का पाठ पढ़ाते हुए धान को कूड़ा कहने पर सफाई मांगी। पत्रकार का चेहरा देखने लायक था।
आखिरकार पत्रकार महोदय अपने खिलाफ हालात बिगड़ते देख चुपचाप खाद्यान्न व्यापारी की कार में बैठकर खिसक पड़े।
देखें पूरा वीडियो—
One comment on “धान को कूड़ा बताने पर किसानों ने पत्रकार को दौड़ाया, देखें वीडियो”
ऐसे स्टिंगर दलालों ने ही तो मीडिया का नाम खराब किया है।