चार महीने पहले ‘दैनिक भास्कर’ के डिजिटल विंग से जुड़े युवा पत्रकार कुलदीप सिंह राघव ने संस्थान को अलविदा कह दिया। अब उन्होंने नई पारी टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के चैनल टाइम्स नाऊ के साथ शुरू की है यहां उन्हें एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट में सीनियर कॉरसपोंडेंट बनाया गया है।
दैनिक भास्कर में वे फैशन व एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट के तहत काम कर रहे थे। उन पर फैशन शो, रैम्प शो, टीवी सीरियल व डेली शोप की रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी थी। दैनिक भास्कर से पहले कुलदीप ‘अमर उजाला’ से करीब पांच साल तक जुड़े रहे थे।
मूल रूप से यूपी में बुलंदशहर जिले के खुर्जा के रहने वाले कुलदीप ने 2013 में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत कर दी थी। दिसंबर, 2011 में हिंदी दैनिक ‘अमर उजाला’ से ही उन्होंने पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा। कुलदीप पिछले दो साल से एंटरटेनमेंट के साथ-साथ टेक और करियर बीट देखते थे। यहां वे लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान राजनैतिक रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं। अमर उजाला में कुलदीप का चयन एक विशेष प्रक्रिया पत्रकारिता प्रशिक्षण योजना के तहत हुआ था।
कुलदीप ‘नरेंद्र मोदी- एक शोध’ नाम से किताब भी लिख चुके हैं। उन्हें इस किताब के लिए साहित्यकार स्व. शिवकुमार गोयल स्मृति पुरस्कार भी मिल चुका है।