दिल्ली के होटल अशोका में विगत दिनों परवाज़ मीडिया ग्रुप द्वारा 18वें ‘द इंडियन आईकन अवॉर्ड’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजनीति, फिल्म, टीवी, संगीत, खेल, मीडिया, कला और सामाजिक क्षेत्र के 35 प्रख्यात लोगो को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। पत्रकार कुणाल जयसवाल को ‘बेस्ट जर्नलिस्ट फॉर रियल एस्टेट’ का अवॉर्ड मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉक्टर अज़ीज़ कुरैशी द्वारा दिया गया।
अवार्ड पाने वालो में उदित नारायण, अरुण बख्शी, रेडिओ मिर्ची से नावेद खान, ख़तरों के खिलाडी फेम एजाज़ खान, अभिनव बिन्द्रा, कपिल देव, आज तक चैनल के मेनिजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद समेत कई नामचीन हस्तियां शामिल थीं।
Comments on “कुणाल को मिला ‘बेस्ट जर्नलिस्ट फॉर रियल एस्टेट’ का अवॉर्ड”
Way to go!
congrats 🙂
SUBH KAMNA