रोशन गौड़ को राष्ट्रीय सहारा अखबार का नया ब्यूरो चीफ बनाया गया है. रोशन दो दशक से नेशनल ब्यूरो में रिपोर्टिंग कर रहे हैं. रोशन पहले भी दो साल तक ब्यूरो चीफ रह चुके हैं. रोशन अभी पीएमओ बीट देख रहे हैं. उधर, पोर्न वीडियो मामले में राष्ट्रीय सहारा अखबार के राजनीतिक संपादक और नेशनल ब्यूरो हेड रहे कुणाल को सस्पेंड कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि कुणाल ने सहारा समूह के रिपोर्टरों और पत्रकारों के ह्वाट्सअप ग्रुप पर दस सेकेंड का एक पोर्न वीडियो डाल दिया था जिसके बाद प्रबंधन ने उन पर कार्रवाई की. नेशनल ब्यूरो हेड की कुर्सी से कुणाल को हटाकर उनकी जगह रोशन गौड़ को जिम्मेदारी दी गई है.
मूल खबर…