Arunesh Dwivedi : ‘जनमत’ नाम से लॉंच …लाइव इंडिया नाम से रीलॉंच ..चैनल बंद… Live India चैनल की हालत और वहां काम करने वाले पत्रकारों के हालात बेहतर नहीं हुए…बल्कि इतने बदतर हुए कि अब ये चैनल ऑफ एयर यानि बंद हो चुका है…हाल ही में सीनियर लेवल में काम करने वाले मेरे एक मित्र ने बताया कि एडवांस में एक महीने का चेक देना तो दूर..जिन महीनों में काम किया है..उसकी भी सैलरी नहीं दी..!! यानि ये चैनल भी अब P7, CNEB, News Express, Voice of India और महुआ जैसे कई बंद होने वाले चैनलों की लिस्ट में आ गया है..
टीवी मीडिया का संक्रमणकाल न जाने कब से चल रहा है और न जाने कब तक चलेगा…क्योंकि सुनने में तो ये भी आया है कि Zee Business जैसे बड़े नेटवर्क वाले चैनल ने भी एक साथ एक झटके में 36 लोगों को निकाला गया…एबीपी समूह के टेलीग्राफ अखबार से पचासों लोगों को बाहर किया गया…हिंदुस्तान टाइम्स अपने कोलकाता, कानपुर जैसे कई ब्यूरो बंद कर चुका है.. भारतीय मीडिया के ऐसे हालात में सबसे ज्यादा दुख तब होता है… जब मीडिया के छात्र मुझसे सवाल करते हैं कि सर मीडिया में मेरा भविष्य उज्जवल तो रहेगा न..? वर्तमान से ही भविष्य का निर्माण होता है…लेकिन जिस मीडिया का वर्तमान ऐसा हो…तो भविष्य कैसा होगा?
कई न्यूज चैनलों में काम कर चुके पत्रकार अरुणेश द्विवेदी की एफबी वॉल से.