जनता टीवी के RUNDOWN producer मनीष कुशवाह ने जनता टीवी को अलविदा कह कर NEWS1 इंडिया में RUNDOWN पर बतौर Associate Producer के पद पर जॉइन किया… वे India News haryana चैनल में भी काम कर चुके हैं…
बदायूँ के युवा पत्रकार विजय श्रीवास्तव भारत एक्सप्रेस से जुड़ गए हैं. वह बदायूँ से भारत एक्सप्रेस के लिए कवरेज करेंगे. विजय श्रीवास्तव ने पत्रकारिता करियर की शुरुआत जनता टीवी के साथ 2012 में की थी. उन्होंने भास्कर न्यूज़, जनता टीवी, न्यूज़ वल्ड, 4 रियल न्यूज़ जैसे चैनलों में कार्य किया है. वह करीब 6 वर्ष से प्राइम न्यूज़ में कार्य कर रहे थे. विजय अब भारत एक्सप्रेस से जुड़ गए हैं.