प्रभात खबर से जुड़ी तीन खबरें पता चली हैं. जमशेदपुर ऑफिस में मीटिंग के दौरान अपनी बारी आते ही बेहोश हो गया सीनियर रिपोर्टर. पिछले दिनों प्रभात खबर जमशेदपुर का एक सीनियर रिपोर्टर तनाव के कारण मीटिंग में ही बेहोश हो गया.
आपाधापी में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने कहा कि यदि थोड़ी भी देर हुई रहती तो मुश्किल हो जाती. पैरालिसिस का हल्का प्रभाव भी पड़ा है. इसके पहले इसी तनाव के कारण सीनियर रिपोर्टर विकास श्रीवास्तव ने नौकरी ही छोड़ दी.
जानकारी मिली है कि प्रभात खबर रांची के एक सीनियर रिपोर्टर को बलपूर्वक छुट्टी पर भेज दिया गया है. उसके खिलाफ प्रबंधन ने लीगल टीम भी गठित भी कर दिया है. दोनों पक्षों के बीच सवाल जवाब का लिखित दौर चल रहा है. इसके पीछे की वजह बताए जाते हैं प्रभात खबर के मुख्य संवाददाता राजीव पांडेय.
एक अन्य सूचना के अनुसार प्रभात खबर धनबाद के सीनियर संपादकीय कर्मी धर्मेंद्र गुप्ता ने दैनिक भास्कर धनबाद के साथ नई पारी शुरुआत की है.