Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

येश्वर्याज सेवा संस्थान ने की पुलिस और प्रशासन को जवाबदेह बनाने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम तेरह सूत्री ज्ञापन

dharna nwd monkey juggler 300714 027

लखनऊ, 30 जुलाई। आज ‘राष्ट्रीय सचेतक दिवस’ पर हज़रतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी पार्क में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने येश्वर्याज सेवा संस्थान के बैनर तले ‘मदारी और बन्दर’ के माध्यम से एवं ‘सीटी बजाकर’ सामूहिक प्रदर्शन किया। येश्वर्याज सेवा संस्थान लोकजीवन में पारदर्शिता, जबाबदेही लाने और मानवाधिकारों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत लखनऊ स्थित एक सामाजिक संगठन है।

dharna nwd monkey juggler 300714 027

dharna nwd monkey juggler 300714 027

लखनऊ, 30 जुलाई। आज ‘राष्ट्रीय सचेतक दिवस’ पर हज़रतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी पार्क में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने येश्वर्याज सेवा संस्थान के बैनर तले ‘मदारी और बन्दर’ के माध्यम से एवं ‘सीटी बजाकर’ सामूहिक प्रदर्शन किया। येश्वर्याज सेवा संस्थान लोकजीवन में पारदर्शिता, जबाबदेही लाने और मानवाधिकारों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत लखनऊ स्थित एक सामाजिक संगठन है।

येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा ने बताया “उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा राजनेताओं के इशारों पर कार्य करके निर्दोष जनता को निरंतर ही प्रताड़ित किया जा रहा है और आम-जन को प्रशासन और पुलिस से न्याय नहीं मिल रहा है। इन निंदनीय कृत्यों में प्रशासन और पुलिस का पूरा तंत्र ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी है। आज का प्रशासनिक और पुलिस तंत्र भ्रष्टाचारियों और सत्तानशीनों के अतिरिक्त समाज के किसी भी वर्ग के हित संरक्षित रखने में बिलकुल भी तत्पर नहीं है। संक्षेप में कहें तो आज का प्रशासनिक और पुलिस तंत्र राजनेताओं को अपना मदारी मान चुका है और उनके इशारों पर बंधक बन्दर की तरह नाच रहा है। प्रशासनिक और पुलिस तंत्र को आइना दिखाने और इनकी सोयी पड़ी अंतरात्मा को झकझोरने के उद्देश्य से ही हम आज ‘राष्ट्रीय सचेतक दिवस’ 30 जुलाई 2014 पर राजधानी लखनऊ में ‘मदारी और बन्दर’ के माध्यम से यह शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन कर रहे  है।”

Advertisement. Scroll to continue reading.

उर्वशी ने कहा कि  प्रदेश में आये दिन होने बाले दंगों तथा बदायूं, मोहनलालगंज जैसे रेप और हत्याकांड के मामलों ने हमारी इस अवधारणा को सिद्ध भी कर दिया है। यह अब किसी से छुपा नहीं है कि कैसे बन्दर बने प्रदेश के आला पुलिस अधिकारी इन मामलों के निस्तारण में अपने मदारी नेताओं के इशारों पर कानून को खूंटी पर टांगकर तरह-तरह की  कलाबाजियां खा रहे हैं और अपनी वेशर्मी को ही अपनी सफलता मानकर बन्दर की तरह जब-तब खींसें नपोरते दिखाई दे रहे हैं।

उर्वशी ने बताया “प्रदेश में आये दिन होने दंगों तथा बदायूं, मोहनलालगंज जैसे रेप और हत्याकांड के मामलों की पुनरावृत्ति यह सिद्ध करती है कि अपराधों के प्रति अखिलेश की सरकार पूर्णतया बहरी हो गयी है अतः हम यूपी में बढ़ते अपराधों के प्रति अखिलेश की बहरी सरकार के कानों तक जनता की आवाज पंहुचाने के लिए आज सीटी बजाकर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन भी कर रहे हैं।”

Advertisement. Scroll to continue reading.

धरने के आरम्भ में  प्रदर्शनकारियों ने विगत दिनों मारे गए सचेतकों, आरटीआई एक्टिविस्टों और निर्दोष आमजनों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश की ध्वस्त क़ानून व्यवस्था और मानवाधिकारों के खुले उल्लंघनों के लिए प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। धरने में पुलिस द्वारा सरकार के दबाब में आमजनता को झूठे मामलों में फंसाकर प्रताड़ित करने का मामला प्रमुखता से उठा।

धरने में महेंद्र अग्रवाल, हरपाल सिंह, राम स्वरुप यादव, अशोक कुमार गोयल, नूतन ठाकुर, आलोक कुमार, नीरज कुमार, केके मिश्रा, आरडी कश्यप, सूरज कुमार आदि ने प्रतिभाग कर प्रदेश में सचेतकों और आरटीआई एक्टिविस्टों की हत्याओं की घटनाओं को लोकतंत्र की हत्या की संघ्या दी और सरकार से आरटीआई एक्टिविस्टों और सचेतकों को झूठे मामलों में फंसाये जाने की घटनाओं की सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग की।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रशासनिक और पुलिस तंत्र को पारदर्शी और जबाबदेह बनाकर प्रदेश में मानवाधिकारों के संरक्षण की मांग की गयी और प्रशासनिक सुधार और पुलिस सुधार के लिए तेरह सूत्री मांगपत्र सूबे के मुखिया अखिलेश यादव को प्रेषित किया गया। कार्यक्रम 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक चला।

Copy of Demand Letter: मांगपत्र की प्रति

Advertisement. Scroll to continue reading.

सेवा में,
श्री अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन,
लखनऊ।

विषय : उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस तंत्र को पारदर्शी और जबाबदेह बनाकर प्रदेश में मानवाधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करने हेतु तेरह सूत्री मांगपत्र का प्रेषण।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आदरणीय महोदय,
               आपको अवगत कराना है कि वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश की जनता ने नव-अपेक्षाओं के साथ आपकी पार्टी को सत्ता की कुंजी सौंपी थी। आपकी पार्टी से जनता की यह अपेक्षा थी कि नयी सरकार प्रत्येक क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकार की अपेक्षा वेहतर परिणाम देने की मंशा के साथ कार्य करेगी।

हमें आपको अत्यंत दुःख  के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि लोकजीवन में पारदर्शिता, जबाबदेही लाने और मानवाधिकारों के संरक्षण के क्षेत्र में आपकी सरकार ने कोई भी ठोस कार्य नहीं किया है और इसकी परिणति प्रदेश में आये दिन होने बाले दंगों और प्रदेश में बढ़ते अपराधों के रूप में हो रही है जिसका खामियाजा केवल और केवल आम जनता ही भुगत रही है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हम आपसे जानना चाहते है कि प्रदेश में आये दिन होने बाले दंगों और प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए सूबे में तमाम पदों पर आसीन लोकसेवको की भी कोई जबाबदेही है या नहीं। हम यह भी जानना चाहते हैं कि क्या ये लोकसेवक बिना किसी जबाबदेही के यूं ही समय काटने का कार्य करते रहेंगे और प्रदेश को इन समस्याओं से कभी भी निजात नहीं मिलेगी।

उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से विश्व का छठा देश हो सकता है परन्तु यह विचारणीय है कि देश में ही शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे के विकास और पावर सहित कई दूसरे सेक्टरों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे बीमारू राज्यों ने भी बेहतर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बल पर उत्तर प्रदेश को पछाड़ रखा है। हम सभी का आपसे अनुरोध करते है कि हमारी निम्नलिखित मांगों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कराकर कृत कार्यवाही से हमको अवगत भी कराएं। यदि आपके द्वारा हमारी मांगों में उठाये बिन्दुओं के सम्बन्ध में 6 माह के अंदर प्रभावी कार्यवाही कर प्रदेश की जनता को प्रशासन और पुलिस से सम्बंधित उसकी समस्याओं का स्थायी समाधान मुहैया नहीं कराया जाता है तो हम उग्र आंदोलन करने और मा० न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व आपका और आपकी सरकार का होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मांगें :

1- प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को अवांछित राजनैतिक दवाव से मुक्त करने हेतु प्रदेश में स्वतंत्र सिविल सेवा बोर्ड को कार्यशील बनाया जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

2- प्रशासनिक अधिकारी का एक पद पर दो वर्ष की अवधि से पूर्व स्थानांतरण केवल दंडस्वरूप ही किया जाये एवं ऐसे दण्ड का अंकन सम्बंधित अधिकारी के सेवा अभिलेखों में किया जाये।

3- प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण में अन्तर्निहित लोकहित को स्थानांतरण से पूर्व ही सार्वजनिक किया जाये।

Advertisement. Scroll to continue reading.

4- जिले में दंगे होने की घटना को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की व्यक्तिगत अक्षमता माना जाये और दंगे होने की घटना का अंकन संबंधित जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सेवा अभिलेखों में किया जाए।

5- प्रदेश की पुलिस को अवांछित राजनैतिक दवाव से मुक्त करने हेतु राज्य सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

6- प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति, पदोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनात्मक कार्यवाही, सेवा देयकों के भुगतान आदि को विनियमित करने की पारदर्शी प्रक्रिया अमल में लाई जाए। इसके लिए पुलिस स्थापना बोर्ड का गठन किया जाए।

7- जांचों के लिए और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानों में पृथक-पृथक पुलिस बल फेज-वार तैनात किये जाएँ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

8- पुलिस के खिलाफ की गयी शिकायतों के सही निस्तारण हेतु जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर पुलिस शिकायत प्राधिकरण का गठन किया जाये।

9- दंड विधि (संशोधन) अधिनियम 2013 लागू होने की तिथि 03 फरवरी 2013 के बाद प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के सभी प्राप्त मामलों की थानावार समीक्षा कराकर धारा 166A/166B  के तहत  दोषी पाये जाने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

10- वादियों द्वारा थानों पर दिए गए शिकायती पत्रों की समीक्षा कराकर मा० सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट पिटीशन (क्रिमिनल) संख्या 68/2008 ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार एवम अन्य मेँ दिनांक 12-11-2013 को प्रतिपादित क़ानून के अनुपालन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज न करने के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाये।

11- प्रशासन और पुलिस को अतिश्रम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

12- प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने उच्चाधिकारियों से अथवा राजनेताओं से प्राप्त मौखिक निर्देशों को बिना लिपिबद्ध किये ऐसे मौखिक निर्देशों के आधार पर की गयी कार्यवाही को अवैध मानकर सम्बंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलों में दण्डित किये जाने का नियम बनाया जाये।

13- पुलिस एवं प्रशासन से जुड़े प्रत्येक कार्मिक को मानवाधिकारों के संरक्षण से सम्बंधित समुचित प्रशिक्षण दिलाया जाये एवं मानवाधिकार उल्लंघन के प्रत्येक सिद्ध प्रकरण का अंकन दोषी कार्मिक के सेवा अभिलेखों में किया जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary – YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption   9455553838

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement