मोहित पारीक ने एक्सप्रेस ग्रुप की वेबसाइट जनसत्ता डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर ज्वाइन किया है। वो इससे पहले आईबीएन7 के डिजिटल विंग ibnkhabar.com में थे। यहां वे कॉपी एडिटर के रूप में कार्यरत थे, जहां वो सोशल मीडिया और स्पेशल स्टोरिज पर काम करते थे। अब उन्होंने जनसत्ता से नई पारी की शुरुआत की है।
राजस्थान के जयपुर के रहने वाले मोहित ने हिसार के गुरुजम्वेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी NNIS में तीन महीने की इंटर्नशिप की। मोहित ने पत्रकारिता करियर की शुरुआत भी NNIS से बतौर प्रॉडक्शन असिसटेंट ही की। यहां से जाने के बाद वे ibnkhabar.com के साथ जुड़े गए थे। मोहित पिछले ढाई तीन साल से मीडिया जगत में सक्रिय है।