पत्रकार मृणाल पांडे को नेशनल हेराल्ड का वरिष्ठ संपादकीय सलाहकार बनाया गया है. मृणाल पांडे इससे पहले हिन्दुस्तान अखबार की समूह संपादक रही हैं. मृणाल प्रसार भारती की चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं.
वरिष्ठ पत्रकार ज़फ़र आग़ा को प्रमोट करके नेशनल हेराल्ड का एडिटर इन चीफ बना दिया गया है. यह पद नीलाभ मिश्र के निधन से खाली हो गया था. जफर आगा अभी तक समूह के उर्दू प्रकाशन ‘कौमी आवाज’ के एडिटर-इन-चीफ थे. वे अब पूरे ग्रुप के एडिटर इन चीफ बन गए हैं.
‘आजतक’ से इस्तीफा देने के बाद पुण्य प्रसून बाजपेयी अब एबीपी न्यूज के हिस्से बन गए हैं. पुण्य प्रसून जल्द ही एबीपी न्यूज में अपने शो केसाथ प्रकट होंगे.