Categories: सुख-दुख

वरिष्ठ पत्रकार नचिकेता देसाई का निधन

Share
Share the news

देवप्रिय अवस्थी-

अभी अभी भाई अफलातून की पोस्ट से सूचना मिली कि ख्यात पत्रकार नचिकेता देसाई (72) का अहमदाबाद में उनके निवास पर निधन हो गया. वे हमपेशा होने के साथ ही लगभग पांच दशक से मेरे मित्र थे.

गांधी जी के निजी सचिव महादेव देसाई के पौत्र और ख्यात शांतिवादी व सर्वोदयी चिंतक नारायण देसाई के पुत्र नचिकेता पिछले लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. अपनी जिजीविषा के बूते वे कई बार काल को चकमा देने में सफल भी रहे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

नचिकेता ने एक दर्जन से ज्यादा मीडिया संस्थानों में काम किया, लेकिन समझौतावादी नहीं होने के कारण कहीं भी लंबे समय तक टिक नहीं पाए.

नचिकेता का इस तरह जाना उनके परिवार पर तो वज्रपात है ही, मेरे लिए भी बहुत पीड़ाजनक है.

मित्र को अंतिम प्रणाम.

नचिकेता की एक दिन पहले की तस्वीर जिसे उन्होंने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था-

अभी-अभी नचिकेता जी के बच्चों ने ये पोस्ट किया है-

Latest 100 भड़ास