उज्जैन में हुए अखिल भारतीय टेपा सम्मलेन में स्वर्गीय कन्हैय्या लाल भूतड़ा सम्मान IBC24 न्यूज़ के रिपोर्टर नासिर बेलिम को मिला। इस आयोजन में ‘भाभी जी घर पर हैं’ के दारोगा हप्पू सिंह उर्फ योगेंद्र त्रिपाठी शामिल हुए। नासिर बेलिम को एक साल में तीसरी बार बेस्ट पत्रकार सम्मान मिला है। 18 साल की उम्र से पत्रकारिता करने वाले 28 वर्षीय नासिर बेलिम ने इलेक्ट्रानिक मीडिया में अलग मुकाम बनाया है। ETV में लंबे समय काम करने के बाद अब IBC24 में अपनी सकारात्मक पत्रकारिता का परिचय दे रहे है।