श्याम मीरा सिंह-
यूक्रेन के खारकीव शहर में भारतीय छात्र नवीन की रूसी सेना ने गोली मारकर हत्या कर दी है। कर्नाटक का रहने वाला नवीन, मेडिकल में 4th year का स्टूडेंट था। नवीन की हत्या के बारे में विदेश मंत्रालय ने भी पुष्टि कर दी है। सरकार ने कहा है हम रूस और यूक्रेन से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय छात्र फ़रवरी की शुरुआत से ही एंबेसी और सरकार को ईमेल- ट्वीट लिख के कह रहे थे कि हमें यहाँ से निकालो। यूपी चुनाव की वजह से शायद सरकार ध्यान ना दे सकी। बाक़ी देशों ने अपने बच्चे यूक्रेन से निकाल लिए। हमारी सरकार भी कोशिश कर रही है, युद्ध के बाद ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाया जा रहा है।
नकुल चतुर्वेदी-
यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र जो खाना लेने शेल्टर से बाहर आया था, मारा गया… ऐसे हज़ारों छात्र छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं, युध्द के छठे दिन वहां हालात खराब हो चुके हैं… अब भारतीय छात्रों के वहां मुसीबत में फंसे होने की वजह किसको माना जाए … ये आप ही लोग तय करें…
विदेशनीति का बखान करने वाले लोग ये नहीं बता पाए कि यूक्रेन में हमला होने की प्रबल संभावना है…?
पुतिन जैसे तमाम विदेशी नेताओं को मोदीजी का जिगरी बताने वाले ये नहीं बता पाए कि दुनिया पर मुसीबत आने वाली है…?
क्या कहूं किसको जिम्मेदार ठहराऊं? फिलहाल तो बस यही कामना कि हमारे सभी साथी जल्दी वहां से लाए जाएं..? पुतिन की सेना उन्हें छोड़ कर जाए ऐसा इंतज़ाम हो..? अगर वाकई दोस्ती है तो.?