पत्रकार नवीन कुमार भाजपाई हो गए हैं. वे दिल्ली में भाजपा के प्रवक्ता बनाए गए हैं. जी न्यूज समेत दर्जन भर चैनल में काम कर चुके नवीन पत्रकारिता में तीन दशक से हैं और काफी समय से किसी ठीकठाक चैनल की नौकरी के लिए प्रयासरत थे. अंतत: उन्होंने फील्ड ही बदल लिया और भाजपाई बन गए.
नवीन जी न्यूज में एडिटर क्राइम और इनवेस्टीगेशन रह चुके हैं. वे दैनिक जागरण और राष्ट्रीय सहारा में 9 वर्षों तक कार्यरत रहे. नवीन 2003 में दिल्ली की लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने ‘इस्लामिक मदरसे बेनकाब’ नाम से एक किताब भी लिखी है.