अजमेर से प्रकाशित नवज्योति अखबार से सूचना है कि मजीठिया वेज बोर्ड की मांग करने के कारण प्रबंधन अपने कर्मियों को प्रताड़ित कर रहा है. डीबी चौधरी ने कई लोगों का तबादला कर दिया है. 36 साल से आईटी हेड के बतौर काम देख रहे सुदेश शर्मा को एकाउंट सेक्शन में डाल दिया गया है.
कंप्यूटर सेक्शन के इंचार्ज कमल अग्रवाल को बिलिंग सेक्शन में डाला गया है. इसके पहले सुनील शर्मा को बांसवाड़ा, सुरेश सोनी को सीकर, निर्दोष जैन को बाड़मेर, संजी शर्मा को कोटा ट्रांसफर किया जा चुका है.