आखिरकार नवोदय टाइम्स ने डिजिटल मार्किट में कदम रख ही दिया। आज से वेब टीवी शुरू हो गया है। यह वेब टीवी यू ट्यूब ओर नवोदय की वेबसाइट पर चलने लगा है। नवोदय टाइम्स ने दिल्ली में अखबार जगत में अपनी पैठ जमाने के बाद अब डिजिटल मीडिया की दुनिया में कदम रखा है। इसकी जिम्मेदारी संजीव यादव और इंदरजीत राय को दी गयी।
नवोदय की डिजिटल टीम में योगेंद्र गजपुरी, निशांत, पंकज, आरती पाण्डेय, संगीता आदि भी हैं। नवोदय टाइम्स जालंधर पंजाब केसरी ग्रुप का हिस्सा है ओर डिजिटल में पहले से ही पंजाब केसरी टीवी और जगवानी टीवी अपनी पकड़ बना चुके हैं। अब इस ग्रुप का फोकस दिल्ली की तरफ है इसलिए 3 साल पहले पंजाब केसरी ग्रुप ने नवोदय टाइम्स नाम के अखबार के जरिए कदम रखा।