हठी मीडिया हाउस कोरोना की मार ज्यादा झेल रहे हैं. जी न्यूज समेत कई न्यूज चैनलों का आफिस कोरोना श्रापित होने के कारण सील होता रहा है. ताजी सूचना न्यूज नेशन से है. यहां प्रशासन ने आज आफिस सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि न्यूज नेशन की बिल्डिंग को चौबीस घंटे के लिए सील किया गया है. कल दोपहर दो बजे तक इसे खोल दिया जाएगा.
एक अन्य जानकारी के मुताबिक न्यूज़ नेशन में मेकअप आर्टिस्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद बुधवार को मैनेजमेंट ने फॉर्मेलिटी के लिए 10 लोगों की जांच करवाई। इसकी रिपोर्ट आज आई है। 10 में से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें एंकर, असाइनमेंट और आउटपुट से जुड़े कर्मचारी हैं। न्यूज़ नेशन में अब तक एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। इतना सब होने के बावजूद मैनेजमेंट का रवैया कर्मचारियों के लिए सही नहीं है। कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर संस्थान में आ रहे हैं, लेकिन यहां उनके लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं।
इस बीच, चैनल के बेबाक एंकर रहे अक्षय विनोद शुक्ला ने न्यूज नेशन प्रबंधन की खामियों को लेकर पोलखोल अभियान की शुरुआत कर दी है. वे विविध ट्वीट्स के जरिए न्यूज नेशन के अंदरखाने के सच का खुलासा कर रहे हैं.