खबर है कि अंबानी के रीजनल चैनल न्यूज18इंडिया के हैदराबाद आफिस से पांच लोगों का तबादला नोएडा आफिस कर दिया गया है. इनके नाम हैं- महेश सिंह, गंगा प्रसाद, शशि, अनुज कुमार सिंह और अनिल कटारिया.
महेश संपादकीय विभाग से हैं. गंगा प्रसाद और शशि कापी एडिटर पद पर हैं. अनुज कुमार सिंह रनडाउन पर कार्यरत थे. अनिल कटारिया सीनियर वीडियो एडिटर हैं.
बताया जाता है कि न्यूज18यूपी के शाम के बुलेटिन अब नोएडा आफिस से प्रसारित किए जाएंगे. शाम छह से रात ग्यारह तक के जितने भी बुलेटिन होंगे, वे सब नोएडा आफिस से संचालित होंगे. इसी के तहत हैदराबाद आफिस से नोएडा आफिस पांच लोगों का तबादला किया गया है. कई अन्य लोग भी जल्द ही हैदराबाद से नोएडा भेजे जाएंगे.