परमेन्द्र मोहन ने पिछले महीने के अंत में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के न्यूज़ चैनल IBC24 में डिजिटल हेड और चैनल आउटपुट की जिम्मेदारी संभाली है।
यहां से 3 मार्च को एक साथ दोनों एडिटर आउटपुट (एक्जीक्यूटिव एडिटर) और इनपुट एडिटर (मैनेजिंग एडिटर) ने इस्तीफा दे दिया था।
चार साल पहले तक परमेन्द्र मोहन इसी चैनल के डिजिटल हेड पद पर हुआ करते थे। प्रबंधन ने तब की उपलब्धियों के आधार पर परमेन्द्र को ज्वाइन करने का प्रस्ताव दिया था।
परमेन्द्र ने अपनी नई पारी में कुछ प्रयोग किए हैं। इसका पहले ही महीने में असर ये है कि मॉर्निंग बैंड की टीआरपी पहले से बढ़ी है और टाइम इस्पेंड दो मिनट बढ़ गया है।
ज़ी न्यूज़ रीजनल फ्री डिश पर है और उसने डिश पर से आईबीसी को हटा रखा है इसलिए रीच दूसरे किसी चैनल की नहीं है। यही वजह है कि टीआरपी के 75 % पर सिर्फ जी का ही कब्जा है।
कवरेज में भी परमेन्द्र ने कुछ नए प्रयोग किए हैं। गडकरी और भूपेश की मुलाकात सौम्यता के साथ हुई जो मौजूदा राजनीति में गुम हो रही है। इसे ‘यही है राइट पॉलिटिक्स’ के नाम से पेश किया गया।
दूसरे दिन भूपेश के मंत्री ने मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उसी भाषा में भाजपा सांसद ने जवाब दिया तो ‘ये है रॉन्ग पॉलिटिक्स’ के नाम से शो चलाया गया।