योगी राज में मीडिया वालों की दुर्गति लगातार हो रही है. जिले जिले में मीडिया वाले मुकदमों के शिकार हो रहे हैं या उन्हें किसी न किसी बहाने जेल भेजा जा रहा है.
नोएडा से लेकर मिर्जापुर तक दर्जनों जिले हैं जहां के पत्रकारों को सत्ता सिस्टम पुलिस प्रशासन का कोपभाजन बनना पड़ा है.
फिलहाल एक नया आदेश पुलिस विभाग की तरफ से जारी किया गया है जिसमें पत्रकारों को सम्मान देने, सुरक्षा देने और उनसे संबंधित मामलों में विशेष ध्यान-व्यवस्था की बात कही गई है.
पढ़ें आप भी पत्र-
इस आदेश को लेकर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार और 4पीएम मैग्जीन के संपादक संजय शर्मा ने ये टिप्पणी की-
”उम्मीद है कि इस आदेश से उन अफ़सरों पर नकेल कस जायेगी जो खबर छपने से आग बबूला होकर किसी भी मामले में पत्रकारों पर मुक़दमे लिखवा रहे थे.”