मुंबई : देश के अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी पत्रकारों को सरकार द्वारा पेंशन दिए जाने और उनके लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू किए जाने की मांग मंगलवार को विधानसभा में उठी। बजट पर बोलते हुए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने सरकार से मांग की कि पत्रकार सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं, इसलिए सरकार को उनके बारे में भी नई योजनाएं शुरू करनी चाहिए।
महाराष्ट्र के नए बजट में सरकार के विभिन्न प्रस्तावों की सराहना करते हुए विधायक लोढ़ा ने सदन में सरकार से कहा कि पत्रकार पूरे जीवन सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी को आम जनता को देते हैं। लेकिन उनके रिटायर होने के बाद उनके संस्थान की ओर से पेंशन और बीमारी में सहायता का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली आदि का हवाला देते हुए कहा कि वहां की तरह से महाराष्ट्र में भी अधिस्वीकृत पत्रकारों को पेंशन और हेल्थ कवर प्रदान करने के लिए सरकार इस बजट में प्रस्ताव करे। विधायक लोढ़ा ने हर सरकारी हाउसिंग स्कीम में अन्य प्रदेशों की तरह पत्रकारों के लिए कुछ प्रतिशत मकान आरक्षित करने का भी सरकार से अलग से अनुरोध किया है।