मध्य प्रदेश दैनिक भास्कर अपना अखबार बेचने के लिए खबरों को बढ़ाचढ़ा कर प्रकाशित कर रहा है। वहीं ख़बरों को सजाने के लिए झूठे फोटो भी लगा रहा हैं। पिछले एक माह में भास्कर ने दूसरी बार झूठा फोटो प्रकाशित किया। भास्कर ने अपने भिण्ड संस्करण के 20 जून के अंक में पृष्ठ 11 पर ‘मेडीकल सर्टिफिकेट निकला फर्जी, नाबालिग की शादी रोकी’ शीर्षक से प्रकाशित खबर में ‘नाबालिग के घर पूछताछ करते हुए पुलिस अधिकारी’ केप्शन से जो फोटो प्रकाशित किया है, वह फोटो उस घटना का नहीं है। यह फोटो 17 जून को मिहोना थाना के अंतियनपुरा में युवक की संदिग्ध हालत मिली लाश के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा मृतक के घर पर कार्रवाई करते हुए का है। इस फोटो को पत्रिका ने भिण्ड संस्करण में 18 जून को ‘संदिग्ध हालत में लटकी मिली युवक की लाश’ शीर्षक से प्रकाशित खबर में ‘मृतक के घर पर उसके परिजनों से पूछताछ व लिखापढ़ी करती मिहोना पुलिस’ केप्शन से प्रकाशित भी किया है। इसके बाद भी भास्कर के भाई लोगों ने इस फोटो को नाबालिग की शादी रोकने वाली खबर में पेल दिया है।
पत्रिका में प्रकाशित खबर और फोटो
भास्कर में प्रकाशित खबर और फोटो
हालांकि भास्कर में यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पूर्व भी भास्कर ने भिण्ड संस्करण में 05 जून को पृष्ठ 11 पर ‘व्यापारी से लूट के विरोध में बाजार बंद, थाने का घेरा’ शीर्षक से झूठी खबर प्रकाशित की थी, उसमें आलमपुर में बाजार बंद व घूमती पुलिस कैप्शन से जो फोटो प्रकाशित किया पुराना और झूठा था। इस फोटो में जो लोग नजर आ रहे है वे सर्दियों के गरम वस्त्र पहने हुए हैं। जबकि जून माह में भयंकर गरमी पड़ती है। यह फोटो जनवरी के सर्द माह में भाजपा द्वारा मंहगाई के विरोध में किए गए बाजार बंद का है।
एक पाठक द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।