Om Thanvi : पत्रिका समूह के नेशनल क्रियेटिव हैड सुमन्त वर्मा कमाल के डिज़ाइनर हैं। उन्होंने दो महीने की मेहनत के बाद पत्रिका का लेआउट ही नहीं बदल दिया, नया फ़ोंट भी बना दिया। यह फ़ोंट ज़्यादा वज़नदार है, आकर्षक है और ऐसे तराशा गया है कि छोटे-बड़े सब पाठकों के लिए पठनीय बना है।
परिवर्तन आगे बढ़ने की निशानी होता है; मुझे यह बदलाव इसलिए भी सुहाता है कि बदलाव के लिए उकसाने में कुछ भूमिका मेरी भी रही होगी!
लेआउट में अख़बार के नाम के साथ जाने वाली चित्रावली अब नहीं जाएगी। मास्टहैड के गिर्द खुली जगह का अपना महत्त्व है। नारों-सूचनाओं का बड़बोलापन (सबसे आगे, सबसे ज़्यादा, सबसे ऊँचा, सबसे अच्छा!) भी सरोकारी अख़बार के लिए फ़िज़ूल की चीज़ है। प्रस्तुति में कुछ और परिवर्तन भी सुमन्तजी के लैपटॉप में बजबजा रहे हैं। आगे-आगे देखिए!
पत्रिका समूह में वरिष्ठ पद पर पदस्थ ओम थानवी की एफबी वॉल से.