: सारदा घोटाले की आंच पहुंची मीडिया तक, सीबीआई ने की पूछताछ : भुवनेश्वर। सारदा चिट फंट में सीबीआई जांच की आंच अब पत्रकारों तक भी पहुंच गयी है। वरिष्ठ मीडियाकर्मी ललित पत्ताजोशी के घर सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई ने इस दौरान घंटों तक पत्रकार से पूछताछ की। सीबीआई के इस छापेमारी के बाद मीडिया की भी कलई खुलने लगी है। वरिष्ठ पत्रकार ललित पत्ताजोशी पर सीबीआई को शक है कि उनके सारदा चिट फंड घोटाले में आरोपी सुभांकर नायक से करीबी संबंध हैं।
सुभांकर नायक को कुछ दिनों पहले ही सीशोर ग्रुप के घोटाले के आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने पत्रकार के घर कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही नेपल्ली में स्थिन उनके आलीशान घर को भी सीज कर दिया है। सीबीआई के सूत्रों की माने तो नायक पर सीशोर ग्रुप के साथ मिलकर नामी लोगों को प्रभावित करने का आरोप है। इनमें आईएस, आईपीएस अधिकारियों सेमेत कई नेता व व्यापारिक घराने भी हैं। सीबीआई अधिकार का कहन है कि, पूछताछ के दौरान हमे पता चला कि नायक पत्ताजोशी के साथ गहरे संबंध हैं। नायक का कहना है कि वह रुपयों के लेन-देन में पत्ताजोशी की मदद करता था। पत्ताजोशी और नायक के बैंक खाते की भी जांच की जा रही है। हालांकि पत्ताजोशी ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। सारदा चिट फंट घोटालें में जांच के घेरे में सिर्फ पत्ताजोशी ही नहीं बल्कि कई अन्य मीडियाकर्मी भी हैं।